Rajkotupdates.News: Tax Saving PF FD And Insurance Tax Relief – Rajkotupdates.News: टैक्स सेविंग पीएफ FD और इंश्योरेंस टैक्स रिलीफ

Rajkotupdates.News:tax saving pf fd and insurance tax relief : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ITR (income tax return) फाइलिंग सीजन की अब स्टार्टिंग हो चुकी है और यही वजह है। कि वेतनभोगी वर्ग के लोगों को भी अब Tax की बचत के लिए कोई न कोई स्कीम सोच ही लेना चाहिए। वेतन खाते में पड़ जाने के पश्चात इन्वेस्टमेंट की कुछ विशेष बातों पर थोड़ा ध्यान केंद्रित किया जाता है और यही कारण है कि इससे Tax की बचत तो होती ही है साथ ही में रिटायरमेंट हेतु भी एक बेहतरीन Fund भी रेडी हो सकता है।

तो क्या आप भी कुछ ऐसे ही विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं जिससे Tax की बचत भी हो जाए और रिटायरमेंट हेतु अच्छा खासा Fund भी रेडी हो जाए, यदि हां तो आपके लिए हमारा यह पोस्ट काफी मददगार साबित हो सकता है। क्योंकि आज के लेख में हम आपको 5 ऐसे बेहतरीन ऑप्शन के बारे में जानकारी साझा करेंगे, जिससे आप अपने Tax में भी आसानी से बचत कर पाएंगे और साथ ही में आप रिटायरमेंट के लिए भी एक अच्छा खासा Fund रेडी कर सकते हैं।

Rajkotupdates.News: tax saving pf fd and insurance tax relief – (टैक्स सेविंग पीएफ एफडी और बीमा टैक्स राहत)

चलिए अब हम आपको अपने Rajkotupdates.News: tax saving pf fd and insurance tax relief के ऐसे बेहतरीन विकल्प के बारे में बताने वाले है, जिससे आप अपने Tax में बचत के साथ रिटायरमेंट के लिए भी एक अच्छा Fund रेडी कर सकते हैं। जो कि इस प्रकार है……

1 . EPF पर टैक्स छूट – Tax Exemption on EPF

EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए सबसे सरल कर सेविंग ऑप्शंस में से एक है। जी हां जानकारी के अनुसार देखा जाए तो आपको इसमें 80 सी के अंतर्गत Tax छूट प्राप्त होती है। केंद्रीय न्यासी बोर्ड के माध्यम से कर्मचारी भविष्य निधि का प्रबंधन किया जाता है। लेकिन ध्यान देने योग्य बातें यह है कि यहां पर कर्मचारी भविष्य निधि अकाउंट में अर्जित इंटरेस्ट वर्षीय 2.5 लाख रुपए तक कर फ्री है।

अगर आप भी Tax में छूट प्राप्त करना चाहते हैं और यदि आप भी रिटायरमेंट के लिए एक बेहतर Fund रेडी करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।

2 . Tax saving एफडी पर टैक्स छूट – Tax Exemption on Tax saving

यदि हम Tax Saving FD की बात करें, तो यदि आप भी सैलरी प्राप्त करते है। और यदि आप भी Tax में बचत करना चाहते हैं, तो आपके लिए Tax Saving Fixed Deposit एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, यह एक ऐसी फिक्स्ड डिपॉजिट है जिसमें आप चाहे तो 1.5 लाख रुपए तक का टैक्स बचत करने के बारे में सोच सकते हैं।