Rajkot Update News : Link-Aadhaar-With-Voter-List| आज के समय जीतना महत्वपूर्ण आपके लिए अन्य काम है उतना ही आवश्यक आपको अपने आधार से वोटर आईडी को भी लिंक करना हो गया है। जी हां यदि आपका भी वोटर आईडी कार्ड अभी तक आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको बता दूं कि शायद आगे चल कर आपको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। Rajkot Update News Link Aadhaar With Voter List

क्योंकि लोकसभा में अब हाल ही में वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने का जो बिल था उसे अब पास कर दिया गया है। अब कई लोगो के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इस बिल को किस वजह से पास किया गया है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कई व्यक्ति ऐसे है जो दो अलग अलग स्थान पर रहने की वजह से दो वोटर कार्ड बनवा लेते है।